आरिफ मोहम्मद खां ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडप में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के.विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के परिजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्य सरकार के कई मंत्री,विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, विधानमंडल के कई सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।