मुख्य समाचार

अवैध खनन की सूचना देने वाले 24 बिहारी योद्धा पुरस्कृत    

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवैध खनन की सूचना देने वाले 24 बिहारी योद्धाओं के खाते में पुरस्कार की राशि ट्रांसफर की। इसके तहत ट्रक और ट्रैक्टर पर बालू की सूचना देनेवालों को क्रमश: दस हजार और पांच हजार राशि दी जा रही है। 

खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए किए जानेवाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, सीएम के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ एवं खान एवं भूतत्व निदेशक विनोद दूहन मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें