मुख्य समाचार

ड्रोन की खरीद पर बिहार सरकार देगी 3.65 लाख रुपये अनुदान 

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत बिहार के सभी 101 अनुमंडलों में एक-एक कृषि ड्रोन की खरीद पर राज्य सरकार अनुदान देगी। ड्रोन की कीमत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 3.65 लाख रुपये अनुदान देने का प्रावधान है।

योजना के अंतर्गत छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत या अधिकतम 240 प्रति एकड़ सहायता अनुदान भी मिलेगा। 

कृषि कार्य में ड्रोन की उपयोगिता पर प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी। प्रदर्शनी का आयोजन कृषि भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, वैशाली एवं नालंदा जिलों के सैकड़ों प्रगतिशील किसान और जीविका दीदियों ने भाग लिया। 

कृषि मंत्री ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी किसानों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। ड्रोन की मदद से फसल पर सही मात्रा में पौधा संरक्षण रसायन एवं खाद का छिड़काव किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए 1261 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। ड्रोन तकनीक पारंपरिक खेती के तरीकों को बदलकर किसानों को स्मार्ट खेती की ओर ले जा रही है। 

विधायक देवेशकांत सिंह और कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी अपने विचारों को रखा।
 


संबंधित खबरें