डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पूर्व चर्चा में उद्योग, कृषि, शिक्षा, खेल, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित होगा, जब बिहार विकसित होगा।
हमें ऐसी अर्थव्यवस्था विकसित करनी है कि दुनिया के टॉप थ्री में भारतीय अर्थव्यवस्था हो। इसमें बिहार का बड़ा योगदान होना चाहिए। वर्तमान में बिहार का बजट 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ रुपए का है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उद्योग लगाने के लिए लगभग दस हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। सरकार चौथे कृषि रोडमैप को लागू कर रही है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। किसानों को बिजली देने के लिए कृषि फीडर लग रहे हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पूर्व चर्चा में सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की समृद्धि के लिए बजट बनाने में सबके सहयोग की जरूरत है। हम सबका साथ, सबका विकास की नीति में विश्वास करते हैं ।
बैठक में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर,संबंधित विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव मौजूद रहे।