मुख्य समाचार

भागलपुर आएंगे पीएम मोदी, किसान सम्मान समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाले किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वे किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे। भागलपुर  जिला प्रशासन उनके आगमन की तैयारी में जुट गया है।  

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भागलपुर जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर में किसानों से जुड़ी योजनाओं समेत केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। 

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, नालंदा और औरंगाबाद सहित 10 जिलों में मिट्टी जांच के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी। प्रत्येक प्रयोगशाला पर 75 लाख राशि खर्च होगी। बिहार की सभी पंचायतो में किसान चौपाल भी लगेगी। 

भागलपुर प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय  कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार के मुख्य सचिव, केंद्रीय कृषि सचिव एवं बिहार के कृषि सचिव शामिल हुए। 
 


संबंधित खबरें