केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार कृषि क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार और राशि देगी। बिहार में मखाना, मशरूम, शहद और लीची की फसल अच्छी हो रही है। इसमें और अनुसंधान की जरूरत है।
एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री पटना में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में किसान सम्मान निधि वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को लेकर शिवराज सिंह चौहान को भागलपुर जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका दौरा रद्द हो गया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भागलपुर में तैयारी चल रही हैं। सुरक्षा और अन्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पीएम मोदी के बिहार दौरे से किसानों में काफी उत्साह है। मुझे केंद्र सरकार से आश्वासन मिला है कि बिहार के किसानों को रिसर्च टीम दी जाएगी। इससे वे बेहतर तकनीक के साथ खेती कर सकेंगे।