गणतंत्र दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं राज्य सरकार के मंत्री शामिल हुए।
इस अवसर पर राज्य सरकार के 15 विभागों ने झांकियों का प्रदर्शन किया। उद्योग विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। झांकी का थीम बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार था।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका को संयुक्त रूप से दूसरा एवं खेल विभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
पुरस्कृत झांकियों के अलावा कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, भवन निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, विधि एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकियां शामिल हुईं।