इथेनॉल की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इथेनॉल की नई कीमत 57.97 रुपए प्रति लीटर (एक्स मिल) होगी। इससे पहले कीमत 56.58 रुपए थी। नई कीमत 1 नवंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 के लिए सी श्रेणी के शीरा (मोलासेस) से प्राप्त इथेनॉल के लिए है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के लिए इथेनॉल खरीद मूल्य में संशोधन को मंजूरी आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने दी है। बी श्रेणी के शीरा और चीनी से उत्पादित इथेनॉल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कीमत क्रमशः 60.73 रुपये और 65.61 रुपये प्रति लीटर पर बनी रहेगी। गन्ना किसानों के हित में जीएसटी और परिवहन शुल्क का भुगतान पहले की तरह होगा।
इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक इथेनॉल मिला कर बेचती हैं। पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो रहा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य वर्ष 2030 की जगह 2025-26 कर दिया है।
इन प्रयासों से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम और विदेशी मुद्रा की बचत होगी।