बिहार में सुल्तानगंज से देवघर और बिहटा से औरंगाबाद रेलवे लाइन का काम शीघ्र शुरू होगा। दोनों परियोजनाओं की अनुमानित लागत 730.59 करोड़ रुपये है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी।
78 किलोमीटर सुल्तानगंज - देवघर रेल लाइन की लागत 290 करोड़ है। इस रेल लाइन के बनने से श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो जाएगी। साथ ही सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे रेल संपर्क से जुड़ जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए 440.59 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। इससे पटना और औरंगाबाद की दूरी मात्र डेढ़-दो घंटे में तय हो जाएगी। इस रेल मार्ग पर 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।