मुख्य समाचार

बिहार में पहले से चल रही योजनाओं को दोहराया गया : आरजेडी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कहा कि बजट भाषण में बिहार की चर्चा इस प्रकार हो रही थी जैसे बिहार को विशेष कुछ दिया गया हो। डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बिहार को कुछ खास नहीं मिला। 

पहले से चल रही योजनाओं को बजट में केवल दोहरा दिया गया है। कुछ का केवल सिंबल बदल गया है। बिहार को न विशेष राज्य का दर्जा मिला और न विशेष पैकेज।

आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले कुछ दिनों से किसान, गरीब, महिला और युवाओं की लगातार बात कर रही थी। उनके लिए बजट में कुछ नहीं है। मध्यम वर्ग के लोगों को उम्मीद थी कि इनकम टैक्स में संतोषजनक राहत मिलेगी, लेकिन मामूली राहत मिलने से निराशा मिली। 
 


संबंधित खबरें