मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के कटोरिया में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध 193 एकड़ सरकारी जमीन एवं 37 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बांका जिला के लिए 362.76 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बांका जिले के राजपुर (अमरपुर प्रखंड) में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण किया और निर्माण शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। सीएम ने ओढ़नी डैम स्थित द्वीप रिजॉर्ट का भी उद्घाटन किया।
बांका जिले के लिए सीएम की घोषणाएं :
-- बांका-अमरपुर (एसएच 25) का चौड़ीकरण होगा। इससे भागलपुर और बांका के बीच बेहतर सड़क संपर्कता और कांवर श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
-- सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक कांवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले एसएच 22 का चौड़ीकरण होगा। यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों से गुजरता है।
-- अमरपुर में पावर ग्रिड सब स्टेशन और बौंसी एवं बेलहर में सब स्टेशन का निर्माण होगा। इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति होगी।
-- रजौन प्रखंड के बरौनी गांव में एक नया चेक डैम बनेगा।
-- सिंचाई के लिए गंगा नदी का पानी हनुमान डैम पहुंचाया जाएगा।
-- बौंसी एवं बराहाट प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल भवन बनेंगे।
-- कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज खुलेगा।
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, खेल मंत्री सह बांका जिला के प्रभारी सुरेंद्र मेहता, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्य सचिव, डीजीपी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।