मुख्य समाचार

अरवल जिले के कोरियम में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरवल जिले के कोरियम में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग को बढ़ावा और लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जहानाबाद एवं अरवल जिलों के लिए कई घोषणाएं की। 

अरवल में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। जिला मुख्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण होने से बड़े कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा होगी। इससे स्थानीय सामाजिक कला संगठन एवं कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा। 

जहानाबाद जिले के बराबर पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जहानाबाद में भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। साथ ही जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी बनेेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि के सुझावों का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके क्षेत्र की जो भी मांगें होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। 

इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य सह जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण सह अरवल जिला के प्रभारी मंत्री हरी सहनी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 
 


संबंधित खबरें