प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। वे दोपहर करीब 2:15 बजे भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपए से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वे मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत बने स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस केंद्र में आधुनिक आईवीएफ तकनीक, स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन, किसान और पेशेवरों को प्रशिक्षण देने की सुविधा होगी।
बरौनी में प्रधानमंत्री 113.27 करोड़ की लागत से आधुनिक डेयरी संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे। इसकी क्षमता लगभग दो लाख लीटर होगी। इसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।
कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 526 करोड़ रुपए की लागत से वारसलीगंज-नवादा रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड पर ओवर ब्रिज भी बिहार को समर्पित करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।