मुख्य समाचार

दरभंगा के तालाब में उतरे शिवराज सिंह, मखाना उत्पादकों से की बात 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार दौरे के दौरान दरभंगा के मखाना उत्पादक किसानों से बात की। तालाब में उतरकर उन्होंने मखाना की खेती की प्रक्रिया को समझा, उत्पादन में आने वाली परेशानियों को जाना और किसानों से सुझाव मांगे। केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्थानीय सांसद एवं विधायक भी मौजूद रहे।     

मखाना की खेती काफी कठिन है। इससे जुड़े किसानों को पूरे दिन तालाब में रहकर खेती करनी होती है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है। इसी परिपेक्ष्य में बोर्ड के गठन से पहले शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों से सुझाव ले रहे हैं। 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि सुपरफूड मखाना को पैदा करने के लिए काफी तकलीफें सहनी पड़ती हैं। यह तालाब में उतरकर मैंने देख लिया है। 

मखाना किसानों के लिए मंत्रालय चार काम करेगा। पहला प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाना, दूसरा उत्पादन की लागत घटाना, तीसरा उत्पादन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना और चौथा मखाने का उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने आईसीएआर और अनुसंधान केंद्र को कांटा रहित मखाने का बीज विकसित करने का निर्देश दिया। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लीज पर जमीन लेकर खेती करने वालों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। कृषि मंत्रालय लीज पर जमीन लेकर खेती करने वालों को भी किसानों जैसे लाभ दिलाने पर विचार कर रहा है। 
 


संबंधित खबरें