मुख्य समाचार

राष्ट्रपति की सलाह, विशेष उपचार केंद्र विकसित करे बिहार 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बिहार में विशेष उपचार केंद्र विकसित करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इससे बिहारवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर जैसे प्रमुख शहर विशेष उपचार केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं।

राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में शामिल होने पटना पहुंची थीं। बापू सभागार में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि विशेष उपचार केंद्र विकसित करने में पीएमसीएच और इसके पूर्व छात्र महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस संस्थान के छात्रों ने अपनी प्रतिभा, सेवा और समर्पण से देश-विदेश में अपना और पीएमसीएच का नाम रोशन किया है। 

राष्ट्रपति ने कहा कि इलाज के लिए दूसरे शहर जाने से भोजन, आवास और रोजगार जैसी कई समस्याएं आती हैं। इससे चिकित्सा संस्थानों पर भी बोझ बढ़ता है। अच्छे चिकित्सा संस्थानों का विकेंद्रीकरण इन समस्याओं के समाधान में मददगार होगा। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स चिकित्सा प्रक्रिया को सरल और सटीक बना रही हैं। उन्होंने पीएमसीएच के सभी हितधारकों से नई तकनीक को अपनाने के लिए हमेशा तैयार रहने का आग्रह किया। इससे इलाज में सुविधा के साथ डॉक्टरों की दक्षता भी बढ़ेगी।

पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक शामिल हुए।


 


संबंधित खबरें