मुख्य समाचार

बिहार के तीन स्टार्टअप को केंद्र ने किया सम्मानित 

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में बिहार के तीन स्टार्टअप को केंद्र सरकार ने सम्मानित किया है। लेडीफेयर, भोजपत्ता और ई-वाई डेल्टा को उनकी नई सोच, प्रभावशाली सेवा मॉडल और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव के लिए पुरस्कृत किया गया। दिल्ली के प्रगति मैदान और भारत मंडपम में तीन से पांच अप्रैल तक स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया। 

सीतामढ़ी निवासी ऋषि रंजन के लेडीफेयर स्टार्टअप को डी2सी श्रेणी में पुरस्कार मिला। यह स्टार्टअप ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है। 150 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर 12 से अधिक शहरों में सैलून एट होम सेवा दी जा रही है।


भोजपत्ता के संस्थापक नीतीश कुमार और गुड़िया कुमारी हैं। इस स्टार्टअप ने कृषि क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। यह स्टार्टअप प्रिज्म तकनीक और प्राकृतिक फाइबर फिल्टर्स का उपयोग करते हुए शून्य उत्सर्जन सौर ड्रायर का निर्माण करता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस कम होता है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।


ई-वाई डेल्टा ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में पहचान बनायी है। इसके संस्थापक आकाश पोरवाल, जितेंद्र पारित और योगेंद्र कुमार हैं।
 


संबंधित खबरें