मुख्य समाचार

रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि, 8 अप्रैल से नई दरें 

रसोई गैस की कीमत में केंद्र सरकार ने 50 रुपए की वृद्धि कर दी है। नई दरें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और आम उपभोक्ताओं पर लागू होगी। 

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 500 रुपए की जगह 550 रुपए हो जाएगी। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं को 853 रुपए और पटना में 951 रुपए देने होंगे।  

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 2-2 रुपए बढ़ायी गयी है, लेकिन इसका असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम कंपनियां इसका भुगतान करेंगी। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। 
 


संबंधित खबरें