जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से दीदारगंज तक हो गया है। 20.5 किलोमीटर लंबे इस पथ का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेेगी।
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के पूरब में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक और पश्चिम में बिहटा, कोईलवर तक विस्तार करने की घोषणा की थी।
पथ निर्माण विभाग ने पटना में गंगा नदी के तट पर 3831 करोड़ रुपए की लागत से दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया है। परियोजना का शिलान्यास लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर 11 अक्टूबर 2013 को हुआ था। उनके सम्मान में इस पथ का नाम जेपी गंगा पथ रखा गया है।
जेपी गंगा पथ का पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच (7.5 किलोमीटर), दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट (5 किलोमीटर), तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट (3 किलोमीटर) और चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज (5 किलोमीटर) तक विस्तार किया गया है।
दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इस्टीच्यूट के समीप गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से दी गयी है।