गुप्ता न्यूट्रिशन के परिसर में दानापुर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई शुक्रवार की देर रात हुई। नासरीगंज रोड स्थित गुप्ता न्यूट्रिशन के गोदाम से लगभग 21,900 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला। कर्मियों ने बताया कि यह गेहूं नेफेड एवं एनसीसीएफ से प्राप्त हुआ है।
परिसर से नौ ट्रकों को भी जब्त किया गया। प्रत्येक ट्रक में 250 क्विंटल गेहूं लदा था। इस स्टॉक का वे कागजात नहीं दिखा सके। गेहूं के अवैध स्टॉक की सूचना पर दानापुर के एसडीएम एवं एएसपी ने यह कार्रवाई की।