मुख्य समाचार

यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल ने बीआईए के साथ की बैठक 

यूएई-भारत व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) काउंसिल ने पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के साथ बैठक की। 

काउंसिल के निदेशक अहमद अलजनेबी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बिहार के कृषि क्षेत्र के लिए अवसर रिपोर्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यूएई और बिहार के निर्यातकों के बीच सहभागिता बढ़ाना और बाधाओं को कम करना है। 

अलजनेबी ने भारत से यूएई को कृषि निर्यात में तेजी से हो रही वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में भारत से यूएई को कृषि और संबद्ध वस्तुओं का 2.62 अमेरिकी बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया। इसमें 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। यूएई और भारत के बीच कुल व्यापार 2022-23 में लगभग 85 अमेरिकी बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। 

बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने बिहार के कृषि उत्पाद और उनके प्रसंस्करण संभावनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी एवं महासचिव गौरव साह भी मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें