मुख्य समाचार

जीतन मांझी को एमएसएमई, चिराग को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय की जिम्मेवारी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी के लिए मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। नई सरकार में बिहार से आठ मंत्री हैं। इनमें चार कैबिनेट और चार राज्य मंत्री हैं। 

कैबिनेट मंत्री और मंत्रालय : जीतन राम मांझी (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग), राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ( पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी), गिरिराज सिंह (कपड़ा), चिराग पासवान (खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय) ।

राज्य मंत्री और मंत्रालय :  रामनाथ ठाकुर (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय), नित्यानंद राय (गृह मंत्रालय), सतीश चंद्र दुबे (कोयला और खनन), राजभूषण चौधरी (जलशक्ति) ।  

 

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य,रसायन और उर्वरक एवं शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंपा गया है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर के मंत्रालय में बदलाव नहीं किया गया है। 
 


संबंधित खबरें