मुख्य समाचार

बीआईए ने 7 सीए और 20 चिकित्सकों को किया सम्मानित

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) ने चिकित्सक दिवस और सीए दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर राज्य के प्रसिद्ध 20 चिकित्सक और 7 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) सम्मानित किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे।

बीआईए वर्ष 2015 से एक जुलाई को चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। 

विधान परिषद के सभापति ने कहा कि चिकित्सक समाज के विशिष्ट व्यक्ति हैं। उनकी सेवा सभी लोगों के लिए सामान्य रूप से महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य सेवा में अभी काफी सुधार की जरूरत है। उन्होंने चिकित्सकों से उपलब्ध संसाधन में बेहतर सेवा देने की अपील की। सभापति ने देश के विकास में चार्टर्ड एकाउंटेंट की भूमिका की भी चर्चा की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि एक जुलाई का दिन महत्वपूर्ण है। आज के दिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, सीए दिवस, एसबीआई स्थापना और जीएसटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि चुनौतिपूर्ण दायित्व है। सीए वित्तीय प्रबंधन की सलाह देकर हमारे कारोबार के विकास में मदद करते हैं। 

एसोसिएशन के महासचिव गौरव साह ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संचालन महेश जालान ने किया। 
 


संबंधित खबरें