मुख्य समाचार

बीआईए के कई सुझावों को बजट में मिली जगह   

बिहार उद्योग संघ (बीआईए) ने केंद्रीय बजट की सराहना की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में हमने कई सुझावों को वित्तमंत्री के समक्ष रखा था। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि कई सुझावों को बजट में स्थान दिया गया है।

हमने राज्य में आधारभूत संरचना को मजबूत करने का सुझाव दिया था। बजट में 26 हजार करोड़ रुपया सड़क क्षेत्र में व्यय करने का प्रावधान किया गया है। पटना-पूर्णिया, बक्सर - भागलपुर और वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस वे निर्माण की बात कही गयी है।

बीआईए ने अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर 3-4 इंडस्ट्रीयल टाउनशीप विकसित करने की मांग रखी थी। गया में इंडस्ट्रीयल टाउनशीप विकसित करने की घोषणा बजट में है। इसे हम शुरूआत के रूप में देखते हैं। उम्मीद है कि आगे इस कोरिडोर पर राज्य को कुछ और इंडस्ट्रीयल टाउनशीप विकसित करने में केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त होगा ।

केपीएस केशरी ने कहा कि बिहार के परिपेक्ष्य में देखा जाये, तो काफी सराहनीय बजट है। 11.11 लाख करोड़ कैपिटल एक्पेंडिचर का लक्ष्य है। जनसंख्या के आधार पर बिहार की लगभग एक लाख करोड़ से अधिक की हिस्सेदारी बनती है। यदि एक लाख करोड़ बिहार के विकास के लिए एक वर्ष में खर्च होता है, तो निश्चित रूप से बिहार के विकास को बड़ी गति मिलेगी।
 


संबंधित खबरें