मुख्य समाचार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, उद्योग विभाग का बढ़ेगा बजट 

डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने उद्योग विभाग के बजट को बढ़ाने और बियाडा के लंबित मामलों के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा बिहार में अब नई परियोजना का काम पीपीपी मोड में होगा। 

डिप्टी सीएम बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में कारोबारियों के साथ एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर पर सरकार का विशेष जोर रहेगा। बिहार के विकास के लिए यह जरूरी है कि पानी और आबादी को संतुलित रखा जाए। उन्होंने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि वे हर तीन महीने पर बैठक करते रहेंगे। 

डिप्टी सीएम ने बजट में बिहार के लिए किए गए प्रावधानों का लाभ उठाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पीएनजी पर वैट को कम करने का प्रस्ताव अभी कैबिनट के पास है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में ई-वे बिल की सीमा बढ़ाने के मामले को रखा जाएगा। सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए कमर्शियल बैंक के साथ शीघ्र बैठक होगी।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी और पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने डिप्टी सीएम को कारोबार जगत के हित के लिए कई सुझाव दिये। 
 


संबंधित खबरें