मुख्य समाचार

बिहार के उद्यमियों से हर माह संवाद करेंगे उद्योग मंत्री 

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हर माह राज्य के उद्यमियों से संवाद करेंगे। उद्यमी संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों को वे सुनेंगेे। प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को अपराह्न चार बजे से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) परिसर में यह कार्यक्रम होगा। 

इस कार्यक्रम में बिहार में कार्यरत उद्यमी और राज्य में निवेश करने के लिए इच्छुक शामिल हो सकतें हैं। कुछ कारणों से अगस्त माह का उद्यमी संवाद कार्यक्रम 28 अगस्त को होने जा रहा है।

बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने बताया कि एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री से प्रत्येक माह उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम करने का सुझाव दिया था। हमें खुशी है कि उद्योग मंत्री ने हमारे प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। बीआईए की ओर से सभी अंशधारकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना भेजी जा रही है।
 


संबंधित खबरें