मुख्य समाचार

बिहार के गया समेत 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी 

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के अंतर्गत देश में 12 नये औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है। इनमें बिहार का गया भी शामिल है। इन औद्योगिक शहरों पर केंद्र सरकार 28,602 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

ये औद्योगिक स्मार्ट शहर बिहार में गया, उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज, उत्तराखंड में खुरपिया, राजस्थान में जोधपुर-पाली, पंजाब में राजपुर-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, तेलंगाना में जहीराबाद और आंध्र प्रदेश में ओरवाकल एवं कोप्पर्थी में स्थित हैं।

इन प्रयासों से देश में औद्योगिक शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा। इनसे आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा।

12 नई मंजूरियों के पहले एनआईसीडीपी की चार परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और चार पर काम हो रहा है। 


संबंधित खबरें