मुख्य समाचार

उद्यमी पंचायत शुरू कराने का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिया आश्वासन

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री के साथ उद्यमी पंचायत फिर से शुरू कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा संवाद से किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। औद्योगीकरण की गति बढ़ाये बिना बिहार का स्थायी विकास संभव नहीं है। 

सम्राट चौधरी बिहार उद्योग संघ (बीआईए) के 80वें वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के पास औद्योगिक विकास से जुड़ा कच्चा माल है। 14 करोड़ आबादी का बड़ा बाजार है। ऐसी स्थिति में बिहार में औद्योगिक विकास जरूर होगा। केंद्र सरकार के साथ राज्य के विकास को गति देने की कई योजनाओं पर हमलोग काम कर रहे हैं।  

समारोह में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि राज्य के औद्योगिक विकास में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश जारी है। शीघ्र इसके परिणाम नजर आयेंगे। 

उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आपके साथ है। संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। राज्य में बाहरी निवेश आकर्षित करने में स्थानीय उद्यमी ही एंबेसडर की भूमिका में रहेंगे।

बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने राज्य के आर्थिक-औद्योगिक विकास से जुड़े सुझावों को डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री के समक्ष रखा। 
 


संबंधित खबरें