मुख्य समाचार

बिहार एसआईपीबी की बैठक में 36.52 करोड़ पूंजी निवेश की अनुशंसा

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) की बैठक में 36.52 करोड़ पूंजी निवेश की अनुशंसा की गई। उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसआईपीबी की अगली बैठक में स्टेज वन के सात प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति मिल जायेगी। 

तीन यूनिट में 20.36 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति देने की अनुशंसा की गई है। इसके अलावा दो करोड़ तक पूंजी निवेश के स्टेज वन के पांच प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति एवं एक यूनिट को 1.93 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली है।

मनियारपुर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, एसएपीएल इंडस्ट्रीज, तथागत राइस एवं नविता फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कई यूनिट की अनुशंसा की गई है।

बैठक में उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, खाद्य प्रसंस्करण निदेशक रवि प्रकाश, राज्य प्रदूषण बोर्ड, अग्निशमन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन एवं उर्जा विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें