मुख्य समाचार

उद्योग एवं पर्यटन विभाग के 6 प्रस्तावों को बिहार कैबिनेट की मंजूरी 

राज्य कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के 38 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। इनमें उद्योग विभाग के चार और पर्यटन विभाग के दो प्रस्ताव हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। 

पटना के सिकंदरपुर स्थित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मुजफ्फरपुर बायो फ्यूल्स की यूनिट दो और हाजीपुर स्थित परमानन न्यूट्रिशनल को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस मिला है। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन 2016 के अंतर्गत यह मंजूरी दी गई है।

बिहार औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत बिहार स्पन सिल्क मिल एवं बिहार स्कूटर्स लिमिटेड के सभी कर्मियों की सहायता के लिए आकस्मिकता निधि से 28.25 करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है। 

सीतामढ़ी जिला स्थित पुनौरा धाम के विकास के लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए 120.58 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली है। 

बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालयों के गुणवत्तापूर्ण रख रखाव की जिम्मेवारी सुलभ इंटरनेशल को दी गई है।  

पटना शहरी क्षेत्र की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की एकीकृत शहरी प्रबंधन यूनिट के गठन को कैबिनेट से सहमति मिल गई है।

शहरी प्रबंधन यूनिट के संचालन के लिए गृह विभाग के अंतर्गत 153 पद, सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत 14 और नगर विकास विभाग के अंतर्गत पांच पद स्वीकृत किये गये हैं।    
 


संबंधित खबरें