केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में एमएसएमई मंडप का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित किया।
आईआईटीएफ, नई दिल्ली में मंडप की मुख्य थीम हरित एमएसएमई है। यह एमएसएमई द्वारा अपने व्यवसाय संचालन में बदलाव के लिए हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर देता है। साथ ही 18 व्यवसायों में लगे कारीगर और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी उपलब्ध कराता है।
एमएसएमई मंडप में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। इनमें कपड़े, हथकरघा, हस्तशिल्प, कढ़ाई, चमड़े के जूते, खिलौने, बांस शिल्प, रत्न और आभूषण, चीनी मिट्टी और मिट्टी के बर्तन एवं यांत्रिक वस्तुएं शामिल हैं।