मुख्य समाचार

बिहार उद्यमी पंचायत में निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर

बिहार के उद्यमियों ने राज्य में निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने और औद्योगिक माहौल को मजबूत करने पर जोर दिया। उद्यमी पंचायत में निवेशकों ने अपने विचार, सुझाव और चुनौतियों को राज्य सरकार के समक्ष रखा।

उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने लंबे अंतराल के बाद उद्यमी पंचायत के आयोजन के लिए राज्य सरकार की सराहना की। 

अधिवेशन भवन में आयोजित उद्यमी पंचायत में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी एवं संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखकर उद्योग के लिए कई पॉलिसी बनी है और उद्योग जगत को उनका लाभ मिल रहा है। 

इस पंचायत में मिले सुझावों पर संबंधित विभाग काम करेंगे। इससे बिहार को इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाने में काफी मदद मिलेगी।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार उद्योग से संबंधित नीतियों को लागू करने और उद्यमियों तक लाभ पहुंचाने पर पूरा ध्यान दे रही है। बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी उन्नति कर रहा है। उद्योग जगत राज्य सरकार के पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप काम कर रहा है। यह खुशी की बात है।

उद्योग सचिव ने कहा कि इस बार की उद्यमी पंचायत कुछ खास है। इस कार्यक्रम में पहली बार सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाया गया है। सिंगल विंडो क्लियरेंस की वजह से बिहार निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। 

वर्ष 2016 से अब तक 539 यूनिट्स को स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग एमएसएमई की पूरी मदद कर रहा है।


 


संबंधित खबरें