मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेगा फूड पार्क, बैग एवं टेक्सटाइल क्लस्टर और हाजीपुर स्थित सेफ्टी शू यूनिट को देखा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये।
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में स्थित 143 एकड़ में फैले मेगा फूड पार्क के काम में तेजी लाने का मुख्य सचिव ने निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस पार्क में दो वेयरहाउस, एक लीची चैंबर, एक बनाना चैंबर और 10 माइक्रो शेड बन रहे हैं। इनमें फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कार्य आवंटित किये जायेंगे।
बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर में उन्होंने जीविका दीदियों के कार्य और उनके जीवन में हुए बदलाव की जानकारी ली। इस क्लस्टर में 53 शेड हैं। इनमें 42 शेड जीविका दीदियों को आवंटित हैं। एक शेड में 25 मशीन से बैग का निर्माण हो रहा है।
टेक्सटाइल क्लस्टर में लगभग छह सौ लोग कार्यरत हैं। यहां पुरुष, महिलाओं और बच्चों के लिए टी-शर्ट, जैकेट और अन्य गारमेंट्स तैयार किये जा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने जीविका दीदियों के काम की प्रशंसा करते हुए उनके कौशल विकास और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने दीदी की रसोई का दौरा कर उनके कार्य और संचालन की सराहना की।
इस दौरान उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, बियाडा के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर सिंह, मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।