बिहार के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रूसी सेना के लिए सेफ्टी शू बनाती है। इसके अलावा कंपनी इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस को भी निर्यात करती है।
वर्तमान में तीन सौ कारीगर इस कंपनी में कार्यरत हैं। इनमें दो सौ महिलाएं हैं। कंपनी अपने विस्तार के तहत ग्लव्स और आर्मी ड्रेस बनाने की योजना पर काम कर रही है। इससे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर नौ सौ हो जाएगी।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के निरीक्षण के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने सुझाव दिया कि कंपनी भारतीय सेना और घरेलू बाजार में भी उत्पादों की खपत के अवसर तलाशे। उन्होंने सभी यूनिट की छत पर सोलर सिस्टम लगाने और इंडस्ट्रियल एरिया में सफाई और रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।