मुख्य समाचार

मेगा जॉब फेयर के लिए श्रम संसाधन विभाग ने जारी किया QR कोड 

बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग युवाओं के लिए मेगा जॉब फेयर 2024-25 का आयोजन करने जा रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए विभाग के सचिव सह बिहार कौशल विकास मिशन के सीईओ दीपक आनंद ने नियोजन भवन में QR कोड जारी किया।

सचिव ने बताया कि यह QR कोड केवल इस जॉब फेयर तक ही सीमित नहीं रहेगा। आगे भी नियोक्ताओं को योग्य अभ्यर्थियों के चयन में मदद करेगा। 

उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे QR कोड स्कैन कर शीघ्र अपना पंजीकरण करें और इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं। यह तकनीकी पहल रोजगार की पारंपरिक प्रक्रिया को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने में सहायक होगी। 


संबंधित खबरें