मुख्य समाचार

Bihar Business Connect : निवेशकों को हर सहयोग का राज्य सरकार ने दिया भरोसा

बिहार सरकार ने निवेशकों को हर सहयोग का भरोसा दिया है। उन्हें जमीन, बिजली, सड़क और एयर कनेक्टिविटी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उद्योगों के लिए अब तक आठ हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो गया है। अगले साल दस हजार एकड़ जमीन और उपलब्ध होगी।

बिहार बिजनेस कनेक्ट (19-20 दिसंबर) में आये निवेशकों को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह आश्वासन दिया। ज्ञान भवन में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन उद्योग विभाग ने किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 दिसंबर को निवेशकों से मिलेंगे।

डिप्टी सीएम ने बताया कि एक लाख करोड़ से भी अधिक का एमओयू अब तक फाइनल हो गया है। 350 कंपनियों ने एमओयू के लिए कंफर्म किया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 20 दिसंबर को ये कंपनियां एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी। 

सोनपुर में औद्योगिक गलियारा के साथ बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। राजगीर,वाल्मीकि नगर, भागलपुर, सहरसा, छपरा समेत 10 शहरों को विमान सेवा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को 236 करोड़ राशि दी है। बाढ़ नियंत्रण और बिजली उत्पादन के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से पांच बड़े डैम का निर्माण होगा। 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बिहार की विरासत और औद्योगिक प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने निवेशकों से कहा कि बिहार में चूना पत्थर, लौह अयस्क, निकेल, प्लूटोनिक और कोयला समेत कई खनिज हैं। इस क्षेत्र से जुड़े निवेशकों के लिए भी बिहार में काफी संभावनाएं हैं। 

उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म निर्माण के लिए भी अनुकूल माहौल है। फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी बनी है। विजय सिन्हा ने बिहार में इथेनॉल क्षेत्र में हुई प्रगति के लिए पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के प्रयासों की सराहना की।   

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत श्रमशक्ति है। हर उद्योग को कुशल श्रमशक्ति चाहिए। श्रम संसाधन विभाग श्रमिकों को स्किल करने का काम कर रहा है। 
टेक्नोलॉजी क्षेत्र में टाटा कंपनी ने बिहार सरकार के साथ चार हजार करोड़ का एग्रीमेंट किया है। इसका लाभ बच्चों को मिलेगा।  

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, सचिव वंदना प्रेयषी और निदेशक आलोक रंजन घोष ने भी अपने विचारों को रखा। इस मौके पर सीआईआई बिहार के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह, आईओसी के ईडी सुमन समेत उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। 
 


संबंधित खबरें