मुख्य समाचार

बिहार में 16 जनवरी से नियोजन मेला, बड़ी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर

बिहार के सभी जिलों में 16 जनवरी से नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला शुरू हो रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर देना और व्यावसायिक मार्गदर्शन करना है। आयोजन श्रम संसाधन विभाग कर रहा है। 

नियोजन मेले में एमआरएफ, एलएंडटी, होटल ताज, लेमन ट्री, एसआईएस, जोमेटो, जियो, एलआईसी और उत्कर्ष माइक्रो फिनांस समेत कई कंपनियां शामिल होंगी। युवाओं को दस से तीस हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा। 

श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नियोजन मेला बिहार में 2008-09 से चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हिस्सा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेष महीनों में 42 नियोजन मेलों को आयोजन होगा। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 43741 युवाओं को रोजगार मिला है।  

श्रम संसाधन मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे नियोजन मेलों में शामिल होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। 
 


संबंधित खबरें