मुख्य समाचार

अरविंद मिल्स और शाही एक्सपोर्ट्स का श्रम संसाधन सचिव ने किया दौरा

बिहार में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के सर्वाेत्तम तरीकों को लागू करने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने बेंगलुरु का दौरा किया। विभाग के सचिव दीपक आनंद के नेतृत्व में अधिकारियों ने कर्नाटक सरकार की आधुनिक नीतियों और मॉडल का अध्ययन किया।

सचिव ने शाही एक्सपोर्ट्स और अरविंद मिल्स लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठित उद्योगों का दौरा किया। उन्होंने कंपनियों में कार्यरत बिहार के लोगों से मुलाकात कर उनके अनुभव और प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की।

इसी क्रम में सचिव ने कर्नाटक सरकार की पंचायत राज और कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव निर्मला से मुलाकात की। बैठक में बिहार और कर्नाटक के बीच कौशल विकास की सर्वाेत्तम तरीकों को साझा करने पर चर्चा हुई।

इसके अतिरिक्त नित्तूर तकनीकी प्रशिक्षण फाउंडेशन (एनटीटीएफ) में आधुनिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं जैसे रोबोटिक्स, न्यूमेटिक सिस्टम और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु के केजीटीटीआई मॉडल और औद्योगिक सहयोग आधारित आईटीआई पीन्या के संचालन के तौर-तरीकों को भी समझने का प्रयास किया। 

बिहार सरकार टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राज्य में मेगा स्किल सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना पर कार्यरत है। इन केंद्रों का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीक और बाजार की मांग के अनुसार कौशल प्रदान करना है।
 


संबंधित खबरें