मुख्य समाचार

सुपौल में सुधा डेयरी के विस्तारित प्लांट का शुभारंभ

सुपौल में सुधा डेयरी के विस्तारित प्लांट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। इस प्लांट से प्रतिदिन एक से दो लाख लीटर दूध क्षमता का विस्तार होगा। विस्तारित डेयरी प्लांट की लागत 24.13 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने सुधा डेयरी के उत्पाद और खपत की जानकारी ली।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले की ग्राम पंचायत बकौर और जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल परिसर से 298.0729 करोड़ रुपये की 210 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बकौर में कोसी नदी पर निर्माणाधीन भेजा-बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया।

इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, रेणु देवी, मदन सहनी और नीरज कुमार सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव, डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें