मुख्य समाचार

बिहार में लागू हो सकता है ओडिशा का वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल 

ओडिशा सरकार के वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल को बिहार में लागू करने की इच्छा श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने जाहिर की है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड स्किल सेंटर ओडिशा सरकार का एक आधुनिक कौशल विकास संस्थान है। 

हर साल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेंटर से युवाओं को सिंगापुर भेजा जाता है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यावसायिक प्रशिक्षण और इंडस्ट्री एक्सपोजर मिलता है। 

उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव से लौटने के बाद सचिव ने अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड स्किल सेंटर का यह मॉडल बिहार में लागू होने से यहां के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी।

बिहार सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इससे उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर मिल सकेंगे। राज्य सरकार वर्ल्ड स्किल सेंटर की तर्ज पर आधुनिक कौशल विकास केंद्रों की स्थापना पर विचार करेगी।
 


संबंधित खबरें