मुख्य समाचार

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और बीआईए ने केंद्रीय बजट को बताया दूरदर्शी

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स और बिहार उद्योग संघ (बीआईए) ने केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताया है। दोनों संगठनों ने कहा कि बजट सबको साथ लेकर चलने और समावेशी विकास पर केंदित है। 

बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि बजट देश और बिहार के परिपेक्ष्य में काफी सराहनीय है। एक ओर बजट में जहां आधारभूत संरचना, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार, युवा एवं पर्यटन क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखा गया है, वहीं बिहार के लिए कई विशेष घोषणाएं की गई हैं।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने कहा कि बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, मखाना के लिए अलग बोर्ड का गठन, पटना एवं बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, मिथिलांचल में पश्चिम कोसी नहर योजना के लिए अलग से बजट, आईआईटी पटना का विस्तार और नया आयकर विधेयक लाने की घोषणा स्वागतयोग्य है । 

एमएसएमई के लिए लोन गारंटी सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने, स्टार्टअप को 20 करोड़ और नए उद्योगपतियों को 2 करोड़ तक का कर्ज देने की घोषणा औद्योगिक विकास को गति देने में सहायक होगा। 

संगठनों ने कहा कि राज्य के उद्यमी एवं व्यवसायियों को उम्मीद थी कि इस बार बजट में बिहार जैसे पिछड़े राज्य के आर्थिक विकास के लिए विशेष योजना या विशेष पैकेज की घोषणा की जाएगी, लेकिन बजट में कुछ नहीं कहा गया है । 
 


संबंधित खबरें