मुख्य समाचार

केंद्रीय बजट : बिहार के उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि केंद्रीय बजट से बिहार के अद्योग और पर्यटन क्षेत्र को और अधिक गति मिलेगी। 

किसानों की तरक्की के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इससे मखाना को वैश्विक पहचान मिलेगी। आईआईटी पटना के विस्तार और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि बजट में एमएसएमई, लेदर और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों का लाभ बिहार को मिलेगा। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता मिलने से 50,000 हेक्टेयर से अधिक जमीन की सिंचाई होगी।

बिहार में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए विशेष घोषणा से भगवान बुद्ध से जुड़े पर्यटक स्थलों का विकास होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 
 


संबंधित खबरें