भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने विभिन्न राज्यों में ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायतों पर बीआईएस ने दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। यहां से बड़ी संख्या में घटिया सामान जब्त किए गए।
दिल्ली के मोहन को-ऑपरेटिव औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों से गीजर, फूड मिक्सर और बिजली के सामान जब्त किए गए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपए है। 3500 से अधिक उत्पादों पर नकली आईएसआई लेबल लगे हुए थे।
दिल्ली के त्रिनगर स्थित फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से स्पोर्ट्स फुटवियर का स्टॉक बरामद हुआ।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि प्रावधानों का उल्लंघन करने पर बीआईएस अधिनियम 2016 के अंतर्गत जेल एवं जुर्माना से दंडित किया जाएगा।