मुख्य समाचार

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने वर्ष 2025-26 के लिए की टैरिफ की घोषणा 

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने वर्ष 2025-26 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा कर दी है। टैरिफ में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गयी है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट से अधिक खपत पर लग रहे प्रति यूनिट 54 पैसे अतिरिक्त चार्ज को समाप्त कर दिया गया है। 

शहरी क्षेत्र के स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को मिल रही तीन प्रतिशत छूट की जगह शुल्क में प्रति यूनिट 25 पैसे की कमी की गयी है। कोल्ड स्टोरेज के लिए भी आकर्षक टैरिफ बनाई गयी है।

आयोग के निर्णय का बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है। अध्यक्ष सुभाष पटवारी का कहना है कि डिस्कॉम के सभी स्तरों पर सुधार का नतीजा है कि टैरिफ में कोई इजाफा नहीं हुआ है। 

चैंबर कोल्ड स्टोरेज के लिए रियायती टैरिफ की मांग कर रहा था, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। इससे बिहार में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा। 

अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की जनसुनवाई के दौरान बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा था कि उपभोक्ताओं पर पहले से ही दोगुना फिक्स्ड चार्ज लग रहा है। इसलिए सभी श्रेणी विशेष रूप से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के बिजली टैरिफ में कम से कम 10 प्रतिशत की कमी होनी चाहिए ।
 


संबंधित खबरें