मुख्य समाचार

बिहार में मेगा टेक्सटाइल पार्क पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अस्वीकृत कर दिया है। पार्क के लिए राज्य सरकार ने जिले के मधुबनी प्रखंड के धन्हा में 1719 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। 

टेक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव को अस्वीकृत किए जाने से राज्य की जनता के साथ उद्यमी एवं व्यवसायियों में काफी निराशा है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मेगा टेक्सटाइल पार्क पर फिर से विचार करने के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वस्त्र मंत्री को पत्र लिखा है। 

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिखा है कि बिहार औद्योगिक रूप से एक पिछड़ा राज्य है। भारत को विकसित राष्ट्र बनने के सपनों को साकार करने के लिए यह जरूरी है कि औद्योगिक रूप से पिछड़े राज्यों को विकसित होने का अवसर मिले।

चैंबर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि टेक्सटाइल पार्क में धागा से कपड़ा तैयार करने, कपड़ों की रंगाई, सिलाई, पैकिंग एवं ट्रांसपोर्टिग में बड़े पैमाने पर लोगों की जरूरत पड़ती है। बिहार में टेक्सटाइल पार्क बनने से राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। 

चैंबर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से भी आग्रह किया है कि राज्य सरकार के स्तर से भी प्रयास होना चाहिए। केंद्रीय बजट 2021-22 में टेक्सटाइल पार्क की घोषणा हुई थी।बिहारवासियों को काफी उम्मीद थी कि औद्योगिक रूप से पिछड़े बिहार को भी एक पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क अवश्य मिलेगा । 
 


संबंधित खबरें