भारत और नेपाल के बीच सामान की तस्करी रोकने और सुगम व्यापार के लिए काठमांडू में वार्ता हुई। दोनों देशों ने सीमा शुल्क सहयोग बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के महानिदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महेश भट्टराई ने किया।
भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत नेपाल उसका एक प्रमुख साझेदार है। दोनों देशों ने नई टेक्नोलॉजी पर सहमति व्यक्त की। सक्रिय भागीदारी और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ सीमा पर तस्करी रोकने में सहयोग की उम्मीद जताई।
सीमा पार आपराधिक गतिविधि, सोने, नशीले पदार्थ, जाली नोट, ई-सिगरेट और लहसुन की कुछ किस्म सहित वाणिज्यिक धोखाधड़ी के अन्य मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया।