औरंगाबाद खनन कार्यालय के सहायक निदेशक एवं खान निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। विभाग को औरंगाबाद जिले में बालू के अवैध भंडारण, बिना वैध भुगतान के ईंट भट्टों के संचालन और अवैध वसूली की शिकायत मिली थी।
मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष जांच दल ने औरंगाबाद जिले में विस्तृत जांच की। इस दौरान बालू के अवैध भंडारण के ठोस सबूत मिले। 51,000 घनफीट बालू को जब्त कर लिया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्तियों पर औरंगाबाद के मुफस्सिल एवं रिसियप थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अवैध खनन एवं भंडारण की गतिविधियों को रोकने में जिला खनन कार्यालय की भूमिका असंतोषजनक रही है। विशेष रूप से सहायक निदेशक और खान निरीक्षक ने कर्तव्य में लापरवाही बरती है। उनकी उदासीनता के कारण अवैध खनन को बढ़ावा मिला।
जिला खनन कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय सहायक की अवैध वसूली में संलिप्तता मिली है। इनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खान एवं भूतत्व विभाग स्पष्ट रूप से संदेश देना चाहता है कि राज्य में अवैध खनन की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।