पटना में चल रहे इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट में ग्लोबल कंपनियों ने बिहार से कई खाद्य सामग्रियों की खरीद में रुचि दिखाई है। लूलू ग्रुप (यूएई), सरताज (जापान), दातार एंड संस (यूएई), ग्लोबल फूड्स ट्रेडिंग (जर्मनी) समेत 12 कंपनियों ने बिहार से चावल, दाल, मसाला, मखाना, सब्जी और फलों की बड़े पैमाने पर खरीद की घोषणा की है।
रॉयल गोल्डन ट्रेडिंग (यूएई) और यूवीआर नेचुरल फूड्स (इंडिया) जैसी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है।
ज्ञान भवन में दो दिवसीय इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट (19-20मई) का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अपर सचिव मिनहाज आलम और बिहार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
सम्मेलन में 20 देशों के 70 अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग ले रहे हैं। यह आयोजन नए बाजार संपर्क बनाने, स्थानीय एमएसएमई और एफपीओ के लिए खरीद के अवसरों को बढ़ाने और बिहार की कृषि शक्ति को निर्यात सफलता में बदलने की पहल है।