बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यों ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली की बधाई दी। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ साईं म्यूजिकल ग्रूप के कलाकारों ने होली के पारंपरिक गीत एवं नृत्य से श्रोताओं का मनोरंजन किया ।
चैंबर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि होली हमें सभी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने की प्रेरणा देती है। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए फूलों की होली का आयोजन किया गया।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, राज्य सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं नितिन नवीन, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यवसायी सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार जैन, सह संयोजक पवन भगत, चैंबर के उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल एवं पूर्व उपाध्यक्ष एनके ठाकुर समेत कई सदस्य भी मौजूद रहे।