भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में दो बहुमंजिली धर्मशालाओं का निर्माण होगा। एक धर्मशाला सामान्य जन के लिए और एक अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए होगी। दोनों धर्मशालाओं के लिए बिहार सरकार ने 20.72 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की है।
धर्मशाला बन जाने से नमामि गंगे घाट से जल लेकर बैद्यनाथ धाम जाने वाले लाखों श्रद्धालुओ को सुविधा होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि अतिविशिष्ट धर्मशाला में भी कुछ कमरे आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। धर्मशालाओं के निर्माण से धार्मिक पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।