उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। गंभीर रूप से घायल आठ को इंदौर रेफर किया गया है। बाकी को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव घटना के बाद हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जाना और मुआवजा देने की घोषणा की । घटना के समय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी मंदिर परिसर में होली का त्योहार मना रहे थे। मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव भी मंदिर में ही थे।
एक सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी पर किसी ने पीछे से गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा। गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग की लपटें तेज हो गईं।